Motihari: फर्नीचर सामान के लिए सुविख्यात माधोपुर तृतीया मेला का शुभारंभ

माधोपुर मधुमालत पंचायत के माधोपुर मठ पर लगने वाली तृतीया मेला का शुभारंभ हो गया है.

Motihari: तुरकौलिया. माधोपुर मधुमालत पंचायत के माधोपुर मठ पर लगने वाली तृतीया मेला का शुभारंभ हो गया है, जिसका उद्घाटन बंजरिया प्रमुख पप्पू यादव, पीपरकोठी प्रमुख रजनीश कुमार, तुरकौलिया प्रमुख पति मुन्नालाल यादव, मुखिया एहतेशाम अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मठाधीश महंत भागवत दास और संचालन राजदेव यादव ने किया. उद्घाटन के दौरान मठाधीश भागवत दास ने बताया कि 1865 ईं में इसी जगह पर भिखम बाबा जिंदा समाधी लिए थे. जिसपर मंदिर का निर्माण हुआ है. तबसे लेकर आजतक माघ महिना के तृतीय दिन पर यहां मेला का आयोजन किया जाता है. जो लगभग एक माह तक चलता है. बंजरिया प्रमुख पप्पू कुमार यादव ने कहा यह मेला एतिहासिक है. मेला में सभी तरह के लकड़ी का फर्नीचर की खरीदारी करने लोग दूर दराज इलाको से आते हैं. उद्धघाटन के दौरान भोजपुरी गायक विनोद बेदर्दी भी पहूंचे थे. मौके पर मठाधीश भागवत यादव, मुखिया एहतेशाम अहमद, पीपरकोठी प्रमुख रजनीश यादव, राजदेव यादव, मुखिया रोहित सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व मुखिया आलोक रंजन, कमरुजम्मा, मनीष कुमार, डॉ0 विनोद सिंह, सरपंच मोहम्मद सोयैब, राजू सोनार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By HIMANSHU KUMAR

HIMANSHU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >