Motihari: प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, आरोपी को जेल

एक गांव की लड़की से एक युवक शादी का झांसा देकर एक वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद मांग में सिंदूर तो डाल दिया लेकिन वह उसे रखने से इनकार कर रहा.

By AMRESH KUMAR | August 25, 2025 6:23 PM

Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से एक युवक शादी का झांसा देकर एक वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद मांग में सिंदूर तो डाल दिया लेकिन वह उसे रखने से इनकार कर रहा. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में लड़की की मां ने थाना में आवेदन देकर लड़का, उसके पिता और मां पर केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि दोनों अंतरजातीय प्रेमी युगल थे. लड़की की मां ने बताया कि उसकी पुत्री की उम्र 19 वर्ष है. एक वर्ष से शादी का झांसा देकर आरोपी युवक शारीरिक संबंध बनाता आ रहा था. 23 अगस्त को युवक ने उसकी पुत्री के मांग में सिंदूर डाल शादी कर ली. जब लड़की बोली कि घर ले चलिए तो वह घर नहीं ले जा रहा था. वहीं उल्टे जातिसूचक गाली उसके माता पिता ने दिया है. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि लड़की का बयान कोर्ट में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है