Motihari : मुखिया ने छठ घाटों की करायी साफ सफाई

प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राजघाट छठ पर बाढ़ के पानी आने के कारण कचरा का ढेर लगा गया था.

By DIGVIJAY SINGH | October 19, 2025 10:00 PM

बंजरिया. प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राजघाट छठ पर बाढ़ के पानी आने के कारण कचरा का ढेर लगा गया था. जिसके कारण छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता सकता था. जिसको लेकर स्थानीय मुखिया वीणा सिंह ने रविवार को छठ घाटों की साफ सफाई कराई. जिसमें घाटों के खरपतवार, जलकुंभी हटाए गए तथा वहां की गंदगी साफ करायी गई. उन्होंने बताया कि छठ पर्व लोक आस्था का पर्व है. इस पर्व में नेम निष्ठा का ख्याल रखा जाता है. व्रती अखंड उपवास रखकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं. ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना हो इसलिए घाटों की साफ – सफाई की गई तथा उन्हें स्वच्छ निर्मल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है