Motihari: गरीब कल्याण की दिशा में सरकार कर रही महत्वपूर्ण कार्य : राणा रणधीर

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में वासगीत भूमिहीन 16 परिवारों को अभियान बसेरा-2 एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया किया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | June 20, 2025 4:24 PM

Motihari: मधुबन. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में वासगीत भूमिहीन 16 परिवारों को अभियान बसेरा-2 एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया किया गया. पर्चा वितरण कार्यक्रम में गरीब परिवारों के बीच विधायक राणा रणधीर सिंह ने पर्चा का वितरण किया. विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि यह पहल सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वंचित परिवारों को अपने स्थायी आवास के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी.सरकार भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण करती है.इस क्रम में मधुबन अंचल के 16 भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया, जिससे भूमिहीन परिवारों के बीच आवास बनाने के लिये जमीन की कमी नहीं होगी. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रही हैं, यह इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. मौके पर प्रखंड प्रमुख महेश पासवान,बीडीओ रजनीश कुमार,सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता,सुधीर कुमार सिंह ऊर्फ चुन्नू सिंह,मनीष पांडेय,अर्जुन सिंह,चितरंजन कुमार, अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है