दो उर्वरक प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित, स्पष्टीकरण
जिला कृषि पदाधिकारी ने सदर प्रखंड के ढेकहां के दो उर्वरक प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है.
मोतिहारी. उर्वरक दुकानों पर डिस्प्ले बोर्ड, मूल्य तालिका तथा पंजी का संधारण सही ढंग से नहीं होने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी ने सदर प्रखंड के ढेकहां के दो उर्वरक प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. गौरतलब हो कि जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के दिये गये निर्देश के आलोक में बीएओ मोतिहारी के द्वारा सदर प्रखंड के ढेकहां बाजार में क्षेत्र भ्रमण के दौरान जांच की. जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त प्रतिष्ठान पर डिस्प्ले बोर्ड मूल्य तालिका एवं बिक्री पंजी सही ढंग से संधारित नहीं पाया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोतिहारी के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा उक्त दोनों प्रतिष्ठानों के लासेंस को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण जारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
