सेविकाओं ने जिला परियोजना कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

चयनमुक्ति की अनुंशसा से नाराज सेविकाओं ने आईसीडीएस डीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 26, 2025 10:17 PM

मोतिहारी.बजंरिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा एक साथ सौ सेविकाओं का चयनमुक्ति की अनुंशसा करने का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को चयनमुक्ति की अनुंशसा से नाराज सेविकाओं ने आईसीडीएस डीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की. अध्यक्षता कर रही सेविका संघ के अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि बीसी शिवानी शिल्की द्वारा नियमित प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है जिसके कारण पोषण ट्रैकर व एफआरएस सिस्टम पर प्रतिशत कम हो जाता है. साथ ही कहा कि सेविका एफआरएस करती है लेकिन परियोजना स्तर से डिलीट कर संख्या कम या शून्य कर दिया जाता है और पूछने पर कहा जाता है कि जिला स्तर से किया जाता है. उन्होंने कहा सभी चयनमुक्ति की अनुंशसा वाली सेविका डीपीओ कार्यालय में स्पष्टीकरण जमा कराया है और आईसीडीएस डीपीओ से शिष्टमंडल मिलकर स्पष्टीकरण का ज्ञापन सौंपा है. आईसीडीएस डीपीओ विनीता कुमारी ने कहा कि सेविका पर करवाई मामले में सीडीपीओ, बीसी से जवाब तलब किया गया है. सीडीपीओ द्वारा अनुंशसा एफआरएस करने के मामले में न्यायोचित नहीं है. सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए नोडल पंचायतवार सेविका में से ही बनाए जाएंगे. ताकि आगे परेशानी नहीं हो सहित अन्य बाते कही. मौके पर सेविका रीता कुमारी, रेणु कुमारी, सरोज कुमारी, मेनिका कुमारी, इंद्रा कुमारी, इशरत प्रवीण, किरण कुमारी, रौशन आरा, कबीरा खातून सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है