Motihari: शिव तत्व में समाहित है समूचा ब्रह्मांड : व्यास

श्रावण मास को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौलिया स्थित ब्रह्म स्थान पर ब्रह्म गंगा महिला शाखा द्वारा विराट शिवचर्चा का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | July 28, 2025 5:38 PM

Motihari: चकिया. श्रावण मास को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौलिया स्थित ब्रह्म स्थान पर ब्रह्म गंगा महिला शाखा द्वारा विराट शिवचर्चा का आयोजन किया गया.इस दौरान उपस्थित शिव शिष्याओं ने शिव की महिमा पर चर्चा की तथा एक से बढ़कर एक भजन व गीत प्रस्तुत किए.इस मौके पर कई लोगों ने शिव को गुरु मानने का संकल्प लिया.शिवचर्चा के क्रम में शिव शिष्या कमलावती देवी ने कहा कि आज सभी तरह-तरह की समस्याओं से घिरे हुए हैं.जिसके निराकरण के लिए इधर-उधर भटकने की जगह अपनी समस्याओं को गुरु के सामने रखें.शिव ही ऐसे गुरु है जिनके पास सभी समस्याओं का समाधान है.उन्होने कहा कि शिव केवल नाम के नहीं अपितु काम के गुरु हैं. शिव के औघरदानी स्वरूप से जब धन, धान्य, संतान, सम्पदा आदि प्राप्त करने का व्यापक प्रचलन है तो उनके गुरु स्वरूप से ज्ञान भी क्यों नहीं प्राप्त किया जाय. श्रीपति देवी, राधिका देवी,उषा देवी,गीता देवी,कृति देवी,मीरा देवी,गिरजा देवी, कौशल्या देवी सहित काफी संख्या में शिव शिष्याएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है