रक्सौल यार्ड में मालगाड़ी का इंजन बेपटरी, परिचालन रहा बाधित

रेलवे स्टेशन के यार्ड में रविवार की रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर एक बड़ा हादसा हो गया.

रक्सौल.रेलवे स्टेशन के यार्ड में रविवार की रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर एक बड़ा हादसा हो गया. कोलकाता के हल्दिया पोर्ट से कंटेनर लेकर रक्सौल आ रही गुड्स ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन करीब पांच किमी की रफ़्तार से रक्सौल यार्ड में प्रवेश कर रही थी. अच्छी बात यह रही कि ट्रेन की स्पीड कम होने कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इंजन के आगे के दो पहिये ही पटरी से उतरे हैं. घटना के साथ ही हूटर बजाकर सभी रेल कर्मियों को अलर्ट किया गया. एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन की मदद से बेपटरी हुए रेल इंजन को ट्रैक पर लाने की कोशिश शुरू की गई. इस बीच रेलवे के सभी विभाग के सुपरवाइजर भी पहुंच गए. दो घंटे की मेहनत के बाद इंजन को पटरी पर लाया गया. फिर परिचालन शुरू हो सका. हादसे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर बहुत अधिक असर नहीं हुआ है. कुछ घंटों के लिए रक्सौल – सीतामढ़ी रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

इधर, इस मामले में रेलवे ने अब आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में चालकों का बयान दर्ज किया गया है. अलग-अलग विभाग के सुपरवाइजर भी अपने स्तर से रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. इससे पहले भी इसी स्थान पर इंजन बेपटरी हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >