Motihari : डीएम ने चकिया बंद चीनी मिल का किया निरीक्षण, चालू होने की जगी उम्मीद
चकिया चीनी मिल को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को विधायकों द्वारा सौंपे गए पत्र के बाद इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है.
-निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र विभाग को भेजा जायेगा -कच्चे माल की उपलब्धता से संबंधित बिंदुओं पर की गहन चर्चा चकिया. चकिया चीनी मिल को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को विधायकों द्वारा सौंपे गए पत्र के बाद इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. औद्योगिक विकास और किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बैद्यनाथ चीनी मिल चकिया का विस्तृत निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंह एवं उपविकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य चीनी मिल को पुनः चालू करने की संभावनाओं का आकलन करना तथा इससे जुड़े तकनीकी प्रशासनिक एवं संरचनात्मक पहलुओं की समीक्षा करना था. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मिल परिसर का भ्रमण कर मशीनरी की वर्तमान स्थिति, भवन संरचना, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम तथा कच्चे माल की उपलब्धता से संबंधित बिंदुओं पर गहन चर्चा की. अधिकारियों ने मिल प्रबंधन से आवश्यक दस्तावेजों एवं तकनीकी विवरणों की जानकारी प्राप्त की और संभावित कर्मियों को भी चिन्हित किया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र विभाग को भेजा जाएगा, जिससे इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम की उपस्थिति रही. उन्होंने स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक सहयोग, भूमि एवं विधि व्यवस्था से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी तथा मिल के संचालन में अनुमंडल प्रशासन के हर संभव सहयोग की बात दोहराई. स्थानीय किसानो और जनप्रतिनिधियों में जिलाधिकारी के निरीक्षण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि लंबे समय से बंद पड़ी बैद्यनाथ चीनी मिल के पुनः संचालन से चकिया एवं आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. प्रशासनिक स्तर पर हुई इस पहल को जिले के औद्योगिक पुनरुत्थान की दिशा में एक सकारात्मक और निर्णायक कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
