Motihari: डीइओ ने आधा दर्जन शिक्षकों से किया जवाब-तलब

विद्यालयों में ससमय स्कूल इन और स्कूल आउट नहीं करने वाले शिक्षकों की समीक्षा डीइओ कार्यालय द्वारा की जा रही है.जाे शिक्षक समय से इन आउट नहीं किए है उन्हे चिन्हित करते हुए डीइओ ने जवाब -तलब किया है.

By AMRITESH KUMAR | December 29, 2025 4:02 PM

Motihari: मोतिहारी. विद्यालयों में ससमय स्कूल इन और स्कूल आउट नहीं करने वाले शिक्षकों की समीक्षा डीइओ कार्यालय द्वारा की जा रही है.जाे शिक्षक समय से इन आउट नहीं किए है उन्हे चिन्हित करते हुए डीइओ ने जवाब -तलब किया है.ऐसे हीं मामलों में डीइओ राजन कुमार गिरी ने बनकटवा प्रखंड के करिब आधा दर्जन शिक्षकों से जवाब-तलब किया है.जिन शिक्षकों से डीइओ ने जवाब-तलब किया है उनमें एनपीएस पीपरा के शिक्षक फैज अहमद,उत्क्रमित उच्च विद्यालय इनरवा फुलवार के अमिर सज्जाद,मध्य विद्यालय इनरवा फुलवार के विरेन्द्र प्रसाद यादव,उमवि कुदरकट के महिपाल मिश्रा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेगनीया के शिक्षक अमरनाथ साहु तथा यूएमएस इनरवा के शिक्षक ईशान कुमार शामिल है.डीइओ ने कहा है कि इन शिक्षकों के द्वारा ई-शिक्षा कोष पर दस बजे या इसके बाद विद्यालय में उपस्थिति दर्ज की गई है.डीइओं ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.डीइओ ने बताया कि अन्य प्रखंडों के शिक्षकों की भी उपस्थिति की समीक्षा की जा रही है.जाे भी दोषी मिलेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है