Motihari : पवन सिंह की सभा में बेकाबू हुई भीड़, बल प्रयोग
पावर स्टार पवन सिंह जैसे ही सभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे, भीड़ बेकाबू हो गई.
पहाड़पुर (पूचं). गोविंदगंज विधानसभा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर के खेल स्टेडियम में रविवार को एनडीए प्रत्याशी राजू तिवारी के समर्थन में पावर स्टार पवन सिंह जैसे ही सभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे, भीड़ बेकाबू हो गई. बांस के लगे बैरियर को भीड़ ने तोड़ दिया. भीड़ मंच तक पहुंच गयी. कई कुर्सियां टूट गयीं. भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. बावजूद भीड़ काबू में नहीं हो सकी. जैसे-तैसे पवन सिंह मंच से उतरे और हेलीकॉप्टर में बैठकर निकल गये. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दस बजे से ही दर्शकों की काफी भीड़ थी. पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर ही रहे थे कि भीड़ और बढ़ गयी. मंच के समीप तक भीड़ पहुंच गयी. बाद में हल्का बल का प्रयोग किया गया. तब जाकर भीड़ शांत हुई. भीड़ इतनी बढ़ गई कि महिलां असुरक्षित महसूस होने लगीं. महिलाओं के जैसे-तैसे पुलिस ने भीड़ से बाहर निकाल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
