Motihari : पीट-पीटकर हत्या का मामला: आरोपी के दरवाज़े पर हुआ दाह-संस्कार

बिजधरी थाना क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद में हुई संजय राय की हत्या के बाद परिवार सहित आसपास के लोग गमगीन हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 5, 2025 10:21 PM

Motihari : केसरिया. बिजधरी थाना क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद में हुई संजय राय की हत्या के बाद परिवार सहित आसपास के लोग गमगीन हैं. रविवार को करीब तीन बजे शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया. इसके बाद स्वजनों ने शव को आरोपी शिवपूजन के दरवाजे पर रख जिला पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष राजीव कुमार व स्थानीय लोगों की पहल पर स्वजन शवदाह करने को सहमत हुए. इसके बाद सोमवार को सुबह दस बजे आरोपी शिवपूजन के दरवाजे पर संजय का अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद था. इधर संजय राय की पत्नी कविता देवी ने शिवपूजन राय, शिवलोचन राय, चंदन कुमार, अजीत कुमार सहित 10 लोगों को नामजद व करीब आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस ने एक आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया है. आवेदिका ने बताया है कि पति संजय रविवार को सुबह शौच के लिए जा रहे थे. इसी बीच एक सोची समझी साजिश के तहत शिवपूजन राय व अन्य आरोपियों ने संजय पर रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आवेदिका कविता देवी ने आरोपियों पर घटना को अंजाम देने के बाद घर में घुसकर जमीन कागजात, नकद तीस हजार व अन्य सामान लूट लेने का भी आरोप लगाया है. इधर, घटना के बाद आरोपी घर छोड़ फरार हैं. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है