Motihari: मांगों को लेकर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन,एनजीओ के संचालित एमडीम का किया विरोध

मांगों को लेकर विद्यालय रसोइयां संघ ने डीइओ कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया.

Motihari: मोतिहारी. अपनी मांगों को लेकर विद्यालय रसोइयां संघ ने डीइओ कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व संघ के जिला सचिव दिनेश प्रसाद कुशवाहा, कुमांती देवी, छविलाल महतो, सलेकुन नेशा, मालती देवी, बबिता देवी ने की. प्रदर्शन बंगला मध्य विद्यालय से चलकर डीइओ कार्यालय पहुंचा, जहां सभा में बदल गया.जिला सचिव ने कहा कि सरकार मध्याह्न भोजन योजना का एनजीओकरण कर रही है, जिससे बच्चों को घटिया खाने की आपूर्ति की जा रही है. इसलिए एनजीओ को एमडीएम से तत्काल बाहर करना होगा. साथ ही रसोइयों को सरकारी कर्मचारी घोषित करना, मानेदय तत्काल दस हजार करना व चार श्रम कोड कानून को रद्द करना होगा. कहा कि पिछले तीन महीनों से राज्य के लाखों रसोइया का मानदेय बकाया भुगतान लंबित है.भाकपा माले नेता कामरेड भाग्यनारायण चौधरी, भैरवदयाल सिंह व शंभूलाल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि चुनाव पूर्व रसोइयों का वोट लेने के लिए उनका मानेदय बढ़ा दिया गया, लेकिन अब उन्हें अन्य सुविधाओं से दूर महीने-महीने मानेदय तक नहीं दिया जा रहा. इस दौरान सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीइओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा. डीइओ ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन धरना में तारा देवी, अनिता देवी, उषा देवी, बिगन राम, शंभू राउत, अफसाना खातून, रामभरोस राम, दर्शन सहनी, प्रर्मिला देवी, शंकर साह, ध्यानी साह, बिगन देवी, मंटू कुमार, रामप्रवेश राम, शारदा देवी, मंतुरन देवी, अवधेश राउत, फरीदा खातून, राएकबाल साह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By HIMANSHU KUMAR

HIMANSHU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >