Motihari : तीन दिनों से हो रही बारिश से बढ़ी ठंड, जनजीवन अस्त-व्यस्त, शाम में निकली धूप से बढ़ी उम्मीद

चक्रवाती तूफान मोंथा का असर शनिवार को भी जिले में रहा.

By DIGVIJAY SINGH | November 1, 2025 10:29 PM

– बारिश से धान की फसल बर्बाद, रबी की बुआई को ले किसान परेशान -बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी, धान की फसल को नुकसान मोतिहारी. चक्रवाती तूफान मोंथा का असर शनिवार को भी जिले में रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक कभी फुहार तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा. पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा और ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. लोगों को अक्तूबर के बजाय दिसंबर जैसी ठंड का अनुभव हुआ. गुरुवार की रात से ही हल्की बारिश और फुहार का दौर शुरू हो गया था, जो शनिवार तक जारी रहा. किसानों के लिए इस वर्ष की खेती अत्यंत कठिन साबित हो रही है. शनिवार की शाम निली धूप से किसानों में मौसम साफ होनीे की उम्मीद जगी. किसान सोमेश्वर सिंह, माधव सिंधिया, श्रवण यादव ने बताया कि मंगलवार से ही आसमान में बादल छाये रहे और धूप खिली थी. धान अब पूरी तरह पक चुका है और कटाई का समय चल रहा था. बारिश से खेतों में पानी भरने लगा है. धान की बालियां जमीन पर गिरने लगी हैं और कटाई में देरी होने से धान में अंकुरण की आशंका बढ़ गयी है, जिससे दाने खराब हो सकते हैं. उनका कहना है कि मौसम की मार उनकी वर्षभर की मेहनत पर भारी पड़ रहा है. किसान सूखे स्थान पर ले जा रहे हैं धान की फसल बुधवार की शाम से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, जरुरी काम से लोग बरसाती पहनकर बाहर निकल रहे है. जो किसान धान की कटाई कर खेतों में छोड दिए हैं, उनका कटा हुआ फसल पानी में डूबा गया है. जिसको ले किसानों में काफी मायूसी छायी हुई है. आनन फानन में किसान खेतों से कटा हुआ धान की फसल को उठा कर सुरक्षित जगह पर रख रहे हैं. किसानों ने बताया कि अगर चक्रवात की स्थिति ऐसी रही तो नौबत और बिगड़ जाएगी. सड़कों पर जलजमाव, जनजीवन और चुनाव प्रचार पर भी असर तापमान में अचानक गिरावट से ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. वहीं, विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बच गया है .बारिश ने राजनीतिक दलों को प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क पर असर पड़ा है. लगातार बारिश से शहर की कई सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव की स्थिति बन गयी है. चांदमारी गुमटी, छतौनी बस स्टैंड, बेलबनवा, अगरवा रोड समेत कई इलाकों में पानी व कीचड़ भर गया है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बारिश से व्यवसाय पर पड़ा असर, बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा लगातार हो रही बारिश और ठंडी हवाओं ने जिले के खुदरा बाजारों की रौनक फीकी कर दी है. शनिवार को पूरे दिन फुहार और रिमझिम बारिश के कारण लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया, जिससे कारोबार पर सीधा असर पड़ा. सब्जी, कपड़ा, जूता-चप्पल, फर्नीचर और मिठाई दुकानों में ग्राहकों की भारी कमी देखी गयी. बारिश के कारण फुटपाथी दुकानदारों की बिक्री लगभग ठप रही. व्यवसायियों का कहना है कि त्योहारों के बाद उम्मीद थी कि व्यापार पटरी पर लौटेगा. लेकिन अचानक हुई बारिश ने स्थिति बिगाड़ दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है