Motihari: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की डांडिया नाइट में जमकर थिरके शहरवासी

अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा के तत्वावधान में बीती शाम को डांडिया नाइट का आयोजन शहर के लोगों के लिए खास रहा.

By AJIT KUMAR SINGH | September 20, 2025 5:21 PM

Motihari: रक्सौल. अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा के तत्वावधान में बीती शाम को डांडिया नाइट का आयोजन शहर के लोगों के लिए खास रहा. इस कार्यक्रम में लोगों ने डांडिया गीतों पर जमकर मस्ती की. नवरात्रि के उपलक्ष्य में शुक्रवार मेन रोड स्थित पंकज वाटिका में आयोजित “डांडिया नाइट ” की विधिवत शुरुआत विशिष्ट अतिथि आईसीपी प्रबंधक कुमार राजीव रंजन, कार्यकारी सभापति पुष्पा देवी, श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सचिव कैलाश चन्द काबरा, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव सीताराम गोयल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा एवं महिला बाल विकास प्रमुख वीणा गोयल, सचिव संगीता धानोठिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी. कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया गया. इसके बाद देवी मां से जुड़े देवी गीतों की प्रस्तुति से सारा माहौल गरबा के रंग में डूब गया. रंग – बिरंगी रौशनी में गरबा नाइट का नजारा देखते ही बन रहा थी. विभिन्न पोशाकों में सजी महिलाएं और लड़कियां अपने जोड़ीदार संग ठुमके लगाती नजर आयी. इसके बाद लोगों ने ढोलीदा, ढोली तारो ढोल, ढोलीदा ढोल रे, मेरी चुनर उड़ – उड़ जाए, हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम जैसे डांडिया और गरबा गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फन ,फूड एवं म्यूजिक रहा. वहीं शिखा रंजन ने सफल मंच संचालन किया तथा गोरखपुर से आये एंकर साकेत जालान उर्फ ओरियो ने बेहद ही दिलकश अंदाज में एंकरिंग कर माहौल को और खुशनुमा बना दिया. वहीं डांडिया नाइट में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सोलो डांडिया, कपल डांडिया, ग्रुप डांस परफॉरमेंस, फ्लोर डांडिया और गरबा, और रैप विद गरबा रहा. कार्यक्रम में उपस्थित मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा महिला एवं बाल विकास प्रमुख वीणा गोयल एवं सचिव संगीता धानोठिया ने संयुक्त रूप से बताया कि डांडिया का उत्सव सभी लोगों के लिए खास होता है इसलिए हमने अपने कार्यक्रम के माध्यम से उनका ये पल यादगार बनाने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के बड़ी संख्या में लोगों विशेषकर कर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है. मौके पर संगीता रुंंगटा ,रचना रुंंगटा ,अनुजा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल ,मधु अग्रवाल ,सुशीला अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, नीलम खेतान, बबीता रुंगटा ,रेनू रुंंगटा, शिप्रा सिकारिया, मीना भरतिया, खुशबू भरतिया, शिल्पा भरतिया, बबली अग्रवाल , सुनीता साह, अनुराधा शर्मा, ज्योति शर्मा, सरिता शर्मा एवं डांसर रंजन कुमार ने उल्लेखनीय योगदान दिया. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है