हर्षोल्लास से मना क्रिसमस का त्योहार
प्रेम एवं भाइचारे के प्रतिक का पर्व क्रिसमस का त्योहार गुरुवार को जिले के कैथोलिक एवं पोस्टेट चर्च में पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया.
मोतिहारी. प्रेम एवं भाइचारे के प्रतिक का पर्व क्रिसमस का त्योहार गुरुवार को जिले के कैथोलिक एवं पोस्टेट चर्च में पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया. ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभू यीशू की प्रार्थना कर समाज में भाईचारे का माहौल स्थापित करने का संदेश दिया.सैकड़ों की संख्या में शहर के संत फ्रांसिस असीसी चर्च परिसर पहुंच लोगों ने प्रभू यीशू के प्रति आस्था निवेदित की.अहले सुबह से ही चर्च परिसर का माहौल उत्सवी होना शुरू हो गया. आकर्षक रंग-बिरंगी रौशनी से नहाये चर्च पहुंचे बच्चे, महिला एवं पुरूष सभी ने पूजा-अर्चना कर प्रभू यीशू को याद किया. लोगों ने परिसर में कैंडल जलाकर प्रभू यीशू के प्रकाश को याद करने को बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे. इससे पहले मानवमात्र से प्रेम का संदेश लेकर क्रिसमस आया, तो इसाइ परिवार के घर एवं चर्च खुशियों से सराबोर हो गया. बुधवार की रात 12 बजे यीशू के जन्म के सुसमाचार के साथ चर्च की घंटियां बज उठी. इसके साथ ही धर्मावलंबियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी . प्रभू यीशू के जन्म के उपरांत विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. सर्व धर्म सम्भाव का दिखा नजारा चर्च परिसर में सर्वधर्म सम्भाव का नजारा देखने को मिला. सभी धर्म के लोग चर्च पहुंच प्रभू यीशू के प्रति आस्था व्यक्त की. शहर से लेकर गांव तक बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. परिसर में बेथलहेम की तर्ज पर प्रभू यीशू के जन्म की झांकियां का प्रदर्शन किया गया था, जो आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर बच्चे अपने परिवार के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल भी तैनात रहा. प्रोस्टेट चर्च में भी दिखा उत्सवी माहौल मिशन चौक स्थित प्रोस्टेट चर्च में सुबह दस बजे से प्रभू यीशू की अराधना हुयी. एक बजे के बाद इसाइ धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर चर्च के सचिव सैमसन मसीह, डॉ सुनील प्रभात लाल, विजय जैकब, आशारानी लाल स्टीफन व्यवस्था में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
