सीतामढ़ी का बच्चा भटक कर पहुंचा मोतिहारी

आरपीएफ टीम न ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से एक बच्चा को रेस्क्यू किया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 25, 2025 5:57 PM

मोतिहारी. आरपीएफ टीम न ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से एक बच्चा को रेस्क्यू किया है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म गस्त के दौरान सउनि राकेश कुमार ने प्लेटफार्म संख्या एक पर एक नाबालिग बच्चा भटकते हुए पाया. जिसे आरपीएफ पोस्ट पर लाकर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन बापूधाम मोतिहारी के केस वर्कर राम कुमार के समक्ष पूछताछ की. पूछताछ में बच्चा ने सीतामढ़ी आइटीआई मोहल्ला के सोनू महतो का पुत्र बताया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि नाबालिग बच्चा को उचित देखभाल करने के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन बापूधाम मोतिहारी के वर्कर राम कुमार को अग्रिम कार्रवाई को ले सुपुर्द किया गया.वहीं बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ थाना के चकिया आउट पोस्ट की टीम ने ऑपरेशन अमानत के तहत गुरुवार को रेल यात्री को मोबाइल हैंड ओवर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है