Motihari: सेमरा से युवती का शव बरामद

मोतिहारी - सेमरा एनएच 28 पर पटखौलीय गांव के समीप एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है.

Motihari: तुरकौलिया. मोतिहारी – सेमरा एनएच 28 पर पटखौलीय गांव के समीप एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवती के गले पर जख्म के निशान थे. पुलिस ने अगल बगल लोगों से पूछताछ किया लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला है. युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टयता हत्या कही और कर शव यहां फेंका गया होगा. एफएसएल की टीम भी पहूंच साक्ष्य जुटाया है. बताया जाता है कि पटखौलीय के समीप एक गैस एजेंसी जाने वाली सड़क में एक युवती मरी पड़ी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहूंचे. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई. लेकिन शव की पहचान नही हो सकी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जायेगा. लड़की के पहचान के लिए अन्य थानों से भी मदद ली जा रही है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. युवती के गर्दन पर चोट के निशान मिले है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By HIMANSHU KUMAR

HIMANSHU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >