Motihari: पानी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद
तालाब में डूबे किशोर विशाल कुमार का शव शुक्रवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया.
Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में बीते गुरुवार की शाम तालाब में डूबे किशोर विशाल कुमार का शव शुक्रवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया. शव निकलते ही मृतक के घर मे कोहराम मच गया. मृतक की मां सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. यहां बताते चले कि महदेवा गांव निवासी रामेश्वर गिरी के पुत्र विशाल कुमार (17) गुरुवार की शाम को गांव के ही तालाब में डूब गया था. गांव के गोताखोरों द्वारा शव खोजने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन नहीं निकाला जा सका. वहीं देर शाम होने के बाद शव निकालने की प्रक्रिया को रोक जिले में एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी गई. सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा डूबे विशाल का शव निकालने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
