कल्याणपुर में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की हुई जमीनी समीक्षा

नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चयनित प्रखंडों में विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए केंद्र सरकार ने निगरानी तेज कर दी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 22, 2025 6:22 PM

कल्याणपुर. नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चयनित प्रखंडों में विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए केंद्र सरकार ने निगरानी तेज कर दी है. इसी क्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक एवं भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के वरिष्ठ अधिकारी नीरज कुमार को केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.सोमवार को केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी नीरज कुमार ने कल्याणपुर प्रखंड का गहन निरीक्षण किया.उन्होंने समुदाई स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर में निरीक्षण के दौरान कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन करना और उन क्षेत्रों की पहचान करना है. जहां तत्काल सुधार की आवश्यकता है. निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं, संसाधनों की कमी और प्रशासनिक चुनौतियों पर चर्चा की गई. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत पिछड़े प्रखंडों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए नीति आयोग ने पांच प्रमुख क्षेत्रों को आधार बनाया है.इनमें स्वास्थ्य एवं पोषण के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, शिक्षा के तहत बुनियादी ढांचे और सीखने के स्तर में सुधार आदि है. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राहुल रंजन एसडीएम शिवानी शुभम ,बीडीओ चन्द्र गुप्त बैठा ,सीडीपीओ सोहेल अहमद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नरेश कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व कुर्मी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है