गबन का आरोपी फुलवार पैक्स प्रबंधक गिरफ्तार

गबन के आरोप में फुलवार पैक्स के प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 26, 2025 10:14 PM

बंजरिया. गबन के आरोप में फुलवार पैक्स के प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के गौरिया का मो. कलीमुल्लाह है. वर्ष 2023-24 में 25 लाख 34 हजार 518 रुपये के गबन का आरोप लगाकर प्राथमिकी करायी गयी थी. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बीते 05 अक्तूबर को थाना में आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रबंधक मो. कलीमुल्लाह समेत 10 लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फरार चल रहे पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है