Motihari: सीएसपी संचालक से लूटकांड के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सीएसपी संचालक से लूटकांड के आरोपी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है
Motihari: चिरैया. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सीएसपी संचालक से लूटकांड के आरोपी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है, जिसे चिरैया पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजा गया अपराधी थाना क्षेत्र के भदहर गांव निवासी मिश्रीलाल राय का पुत्र मुन्ना कुमार है. जिस पर 28 अगस्त को खोड़ा गांव निवासी व सीएसपी संचालक बलिंद्र कुमार को हथियार का भय दिखा कर 1 लाख 80 हजार रूपये लूट लिया था. फिर हथियार लहराते हुए भाग गया था. मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक बलिंद्र कुमार ने थाना में एक एफ आई आर दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी की कई लूट मामले में संलिप्तता उजागर हुई है, जिसकी गहन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
