Motihari: शटर काटकर ज्वेलरी सहित नगद की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बहुअरी गांव में संयुक्त रुप से छापेमारी कर विगत कुछ दिनों से रह रहे ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर ज्वेलरी सहित नगद की चोरी करनेवाले आरोपित को गिरफ्तार किया है.
Motihari: रामगढ़वा. स्थानीय व उत्तर प्रदेश की पुलिस ने थानाक्षेत्र के बहुअरी गांव में संयुक्त रुप से छापेमारी कर विगत कुछ दिनों से रह रहे ज्वेलरी की दुकान का शटर काटकर ज्वेलरी सहित नगद की चोरी करनेवाले आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के नगर थाना गंगधार अंतर्गत इकलाख गांव के रहनेवाले अनवर का पुत्र अरशद बताया जाता है जो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद से ही बहुअरी गांव स्थित अपने संबंधी सगीर के घर रह रहा था. इसपर उत्तर प्रदेश के महाराजपुर थाना में धारा 331(4)/305/117(2)/3(5) बीएनएस काण्ड संख्या 449/25 दर्ज है. अरशद अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ओम ज्वेलर्स सोने-चांदी की दुकान से ज्वेलरी एवं रुपया सहित 33 लाख के चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उत्तर प्रदेश के महाराजपुर की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सादे लिवास में बहुअरी गांव में फैले हुए थे अरशद जैसे ही गांव में स्थित दुकान पर पहुंचा कि उसे सादे लिवास वाले पुलिस के जवानों ने दबोच लिया. पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा हल्का सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गये तब पुलिस वालों ने अपना परिचय देते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुलिस की गाड़ी में बैठाकर चले गये. इसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा होने लगी की कैसे उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देनेवाला शातिर चोर गांव में शरण लिये था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महाराजपुर से आयी पुलिस ने अरशद को अपने साथ लेकर चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
