Motihari: बाइक व स्कूटी की हुई भिड़ंत में शिक्षिका घायल

अरेराज-ओलहा मुख्य पथ पर खजुरिया मठ के पास गुरुवार की शाम बाइक व स्कूटी की आमने-सामने हुई भिड़ंत में स्कूटी पर सवार एक शिक्षिका घायल हो गयी.

By HIMANSHU KUMAR | October 16, 2025 5:04 PM

Motihari: गोविंदगंज. अरेराज-ओलहा मुख्य पथ पर खजुरिया मठ के पास गुरुवार की शाम बाइक व स्कूटी की आमने-सामने हुई भिड़ंत में स्कूटी पर सवार एक शिक्षिका घायल हो गयी. वहीं स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों व सूचना पर पहुंचे विद्यालय के अन्य शिक्षक घायल शिक्षिका की इलाज में जुटे थे. बताया जा रहा है कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भादा की शिक्षिका शालू कुमारी विद्यालय से छुट्टी के बाद स्कूटी से अरेराज की तरफ जा रही थी. इसी दौरान खजुरिया मठ के पास तेज रफ्तार से ओलहा की तरफ जा रही बाइक से स्कूटी में आमने सामने भिड़ंत हो गयी, जिसमें शिक्षिका घायल हो गयी. वहीं बाइक सवार युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है