जमीन माफियाओं व दलालों पर करें कार्रवाई : एसपी
आम जनता की समस्याओं के तत्वरित समाधान के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा प्रत्येक थाना में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है.
बंजरिया.आम जनता की समस्याओं के तत्वरित समाधान के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा प्रत्येक थाना में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. बिहार पुलिस महानिदेशक के स्पष्ट निर्देश के आलोक में यह पहल अब जमीन पर असरदार साबित हो रही है. इसी क्रम में शनिवार देर संध्या बंजरिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. एसपी ने एक-एक कर सभी आवेदनकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित कागजातों का बारीकी से अवलोकन किया. जनता दरबार में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित रहे. इनमें पारिवारिक बंटवारा, रास्ता विवाद, जमीन पर कब्जा, पुराना व जालसाजी कागजात, सीमांकन और पुराने मुकदमों से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं. थाना क्षेत्रों से आये कई मामलों में ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई. वही कई मामलों में संबंधित अनुसंधान पदाधिकारियों को स्पष्ट समय-सीमा के भीतर निष्पादन का निर्देश दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि बंजरिया थाना पर जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जिसमें 35 लोग शामिल हुए. सभी के समस्याओं को सुना गया और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. चार मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया. बताया कि 90% मामला जमीन विवाद से जुड़ा आया है. उन्होंने थानाध्यक्ष को भू- माफिया व दलालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मौके पर सदर वन एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुफस्सिल प्रवेक्षी पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, दारोगा सुबोध कुमार, संजीव कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्र प्रताप, आरजू सौम्या, मुखिया पति दीपक कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
