Motihari: प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित, कोई नाम वापसी नहीं

विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दौर में गुरुवार को नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त हो गई.

By SN SATYARTHI | October 23, 2025 5:49 PM

Motihari: चकिया.विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दौर में गुरुवार को नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त हो गई.पिपरा और कल्याणपुर विधानसभा से किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया.जिसके बाद दोनों विधानसभा से ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी मैदान में रह गये है.गुरुवार सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया.17, पिपरा विधानसभा से क्रम संख्या एक पर बसपा के विपुल कुमार (हाथी),दो पर सीपीएम के राजमंगल प्रसाद (हथौड़ा, हंसिया और सितारा), तीन पर भाजपा के श्यामबाबू प्रसाद यादव (कमल), चार पर एनसीपी के अमित कुमार कुशवाहा (घड़ी), पांच पर भारत जनजागरण दल के कुन्दन कुमार (बेंच),छ पर वज्जिकांचल विकास पार्टी के जगदीश प्रसाद (अंगूर),सात पर किसान सुराज दल के श्याम कुमार (टीलर),आठ पर जनसुराज पार्टी के सुबोध कुमार (स्कूल का बस्ता),नौ पर निर्दलीय मो मुमताज आलम (बक्सा),दस पर निर्दलीय रविरंजन कुमार (मोतियों का हार) और ग्यारह पर निर्दलीय राजमंगल प्रसाद को (साइकिल पंप) आवंटित किया गया है. उक्त जानकारी पिपरा विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने दी. वहीं कल्याणपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रकाश रजक ने बताया कि किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है.सभी को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.जिसे जिला निर्वाचन कार्यालय में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है