Motihari: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ढाका के सूरज ने जीता गोल्ड मेडल
राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन मधेपुरा में 16 नवंबर से 18 नवंबर तक किया गया.
Motihari: सिकरहना. राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन मधेपुरा में 16 नवंबर से 18 नवंबर तक किया गया. प्रतियोगिता में तिरहुत प्रमंडल की ओर से खेलते हुए ढाका के बिसरहिया निवासी सूरज कुमार ने अंडर-14 के तहत भार-40-45 कि.ग्रा. में गोल्ड मेडल जीत कर इलाके का नाम रोशन किया हैं.इसके साथ ही सूरज को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के लिए भी चयनित किया गया हैं. जिले से कुल 8 सदस्य कराटे टीम कोच जेयाउल्लाह शैख, टीम मैनेजर तनवीर हयात खान एंव असीम सेराज ईशा के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुई थी. सूरज ने गोल्ड जीता वहीं करसहिया निवासी मो सलमान, कसवा बड़हरवा निवासी सिद्धांत कुमार, पिपरा वाजिद निवासी फरहान इकबाल एवं चकिया निवासी राजवीर गुप्ता को ब्रॉज मेडल से संतोष करना पड़ा.विजेता सभी खिलाड़ियों को लोगों ने बधाई दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
