प्रबंधन विज्ञान विभाग के छात्रों ने किया राजगीर का शैक्षिक भ्रमण
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग के 2023-25 सत्र के छात्रों ने 15 फरवरी को राजगीर में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया.
मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग के 2023-25 सत्र के छात्रों ने 15 फरवरी को राजगीर में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने राजगीर के पर्यटन और व्यावसायिक संभावनाओं का गहन अध्ययन किया.इस भ्रमण में छात्रों का मार्गदर्शन डॉ. कमलेश कुमार (सहायक प्रोफेसर) और शोधार्थी सुरभि सुमन ने किया. उन्होंने छात्रों को पर्यटन प्रबंधन, व्यवसायिक रणनीतियों और उद्योग जगत की कार्यप्रणाली से अवगत कराया. छात्रों को पर्यटन उद्योग के विभिन्न पहलुओं, निवेश संभावनाओं और व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा करने का भी अवसर मिला. प्रबंधन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा, डॉ. सपना सुगंधा ने इस शैक्षिक यात्रा को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे अनुभव छात्रों की व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाते हैं और उन्हें वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं. इस शैक्षिक भ्रमण से उत्साहित छात्रों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया और विश्वविद्यालय प्रशासन तथा विभाग को इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
