Motihari: छात्र लापता, विभाग व पुलिस जांच में जुटी

मच्छरगांवा पंचायत के बनकटवा मिडिल स्कूल से एक 12 वर्षीय छात्र रवि के लापता होने का मामला सामने आया है.

By SN SATYARTHI | December 3, 2025 6:33 PM

Motihari: कोटवा. प्रखंड मच्छरगांवा पंचायत के बनकटवा मिडिल स्कूल से एक 12 वर्षीय छात्र रवि के लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार रवि, जो 5वीं कक्षा का छात्र है और मुकेश कुमार का पुत्र है, बुधवार को हमेशा की तरह स्कूल गया था. स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि बच्चा उपस्थिति दर्ज कर स्कूल आया था और छुट्टी के बाद स्कूल परिसर से निकल गया था. परिजनों के मुताबिक रवि स्कूल से लौटने के बाद रोज की तरह ट्यूशन जाता है, लेकिन बुधवार को वह घर नहीं पहुंचा. उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि छुट्टी के बाद जब उससे ट्यूशन जाने के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा था कि वह आज ट्यूशन नहीं जाएगा. इसके बाद से रवि का कोई पता नहीं चल सका. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षकों ने थाना को जानकारी दी. सूचना पर 112 की पुलिस टीम तुरंत स्कूल पहुंची और जांच शुरू कर दी. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लगे हैं. थाना अध्यक्ष प्रत्युष कुमार विकी ने बताया कि स्कूल में उसको बैग नहीं मिला इसकी वजह से बच्चा नाराज होकर के कॉपी किताब छोड़कर स्कूल से बाहर चला गया था, हालांकि पुलिस अगल-बगल की सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है