Motihari: आयोग के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें अधिकारी : डीएम
कोषांगाें के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
Motihari: मोतिहारी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने गठित कोषांगाें के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. कहा कि पुरी चुनावी प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से अंजाम देने के लिए प्रशासन पुरी तरह से गंभीर है. कर्मियों की आवश्यकता,प्रशिक्षण व वाहनों की बाबत कई अहम निर्देश दिये. इस दौरान कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यो की नियमित समीक्षा की जा रही है. पुरी योजना के तहत दायित्वों को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, एडीएम (लोक शिकायत निवारण) शैलेंद्र कुमार भारती, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
