Motihari : एसएसबी ने दो नेपाली नाबालिग लड़की को मानव तस्करों से बचाया
मानव तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए नेपाल से भारत लायी जा रही दो नेपाली नाबालिग ल़डकियों को मानव तस्करी होने से बचा लिया गया.
Motihari : घोड़ासहन.भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 71 वीं एसएसबी नियमित जांच के क्रम में संदेह के आधार पर मानव तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए नेपाल से भारत लायी जा रही दो नेपाली नाबालिग ल़डकियों को मानव तस्करी होने से बचा लिया गया.एसएसबी ने यह कारवाई सीमावर्ती आठमुहान स्थित गिरीघाट स्थित चेक पोस्ट किया गया.दोनों सीमापार नेपाल के बारा जिला के सिमरनगढ़ थाना क्षेत्र की बताई गई है.एसएसबी इंस्पेक्टर राजनंदन ने बताया कि दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि दोनों आपस में बहन है और अपने माता पिता को बिना बताए घोड़ासहन अपने मौसी के घर जा रही थी,उसने यह भी बताया कि अज्ञात कथित कविता मौसी नामक महिला द्वारा उसे गिरीघाट तक पहुंचाया और घोड़ासहन जाने के लिए सैनिक रोड पर मिलने की बात बताई गई. इधर एसएसबी ने नेपाल एपीएफ को सूचना दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
