Motihari: एसएसबी बटालियन ने निकला फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव में सख्ती को ले मलाही क्षेत्र मे शनिवार की दोपहर एसएसबी 717 बी कम्पनी की टीम पहुंची.

By HIMANSHU KUMAR | November 8, 2025 4:07 PM

Motihari: गोविंदगंज. विधानसभा चुनाव में सख्ती को ले मलाही क्षेत्र मे शनिवार की दोपहर एसएसबी 717 बी कम्पनी की टीम पहुंची. बटालियन टीम को मलाही थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामसिरीया में ठहराया गया. एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट डलसनिया हरसुखलाल के नेतृत्व में 90 जवानों की टीम के पहुंचते ही थानाध्यक्ष करण सिंह ने पदाधिकारियों व जवानों का गर्मजोशी से गुलदस्ता देकर स्वागत किया. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल कराने को ले चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन व पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है. इसी कड़ी में गोविंदगंज विधानसभा के गंडक दियारा क्षेत्र में चुनाव की सख्ती को ले एसएसबी बटालियन की टीम पहुंच गई है. साथ ही टीम के बटालियन को ड्यूटी की जानकारियां साझा किया जा रहा था, जिसकी खबर लगते ही सामाजिक तत्वों व अपराध से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों द्वारा क्षेत्र के चिन्हित स्थानों में नवादा,पीपरा,सरेया,टिकुलिया, रढीया सहित अन्य कई गांव में फ्लैग मार्च किया जा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है