खेल को बढ़ावा के लिए गांवों में खेल मैदान का कराया जा रहा निर्माण : सांसद

पार्क एवं ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में हाई मास्क स्ट्रीट लाईट का शिवहर सांसद लवली आनंद, विधायक पवन जायसवाल एवं विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर ने संयुक्त रूप से सोमवार को जनता को समर्पित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:04 PM

सिकरहना. ढाका नगर परिषद के सौजन्य से सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय ढाका में नवनिर्मित ऑडिटोरियम, अनुमंडल कार्यालय परिसर में पार्क एवं ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में हाई मास्क स्ट्रीट लाईट का शिवहर सांसद लवली आनंद, विधायक पवन जायसवाल एवं विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर ने संयुक्त रूप से सोमवार को जनता को समर्पित कर दिया. सांसद लवली आनंद ने कहा कि एसडीओ निशा ग्रेवाल के प्रयास एवं नगर परिषद ढाका के द्वारा जनता के सरोकार से जुड़ा बढ़िया काम किया गया है. ऑडिटोरियम के निर्माण से स्थानीय बच्चे बैडमिन्टन, टेनिस सहित इंडोर गेम्स एवं जीम का उपयोग कर शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हो पायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. गांव में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों एवं दर्शकों की यह मांग थी जिसे नगर परिषद के सौजन्य से पूरा किया गया है. ढाका में चहुंमुखी विकास बेहतर सुविधा के लिए निरन्तर प्रयास जारी है. एमएलसी डा. खालिद अनवर ने कहा कि सरकार की सोच ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने का है़. खेलों के प्रति जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए गांव व पंचायतों में खेल मैदान, जीम आदि का निर्माण कराया जा रहा है. जहां अच्छी सोच एवं विचार तथा आम जनता के प्रति संवेदनशील पदाधिकारी रहते है वहां का विकास बेहतर होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नप के मुख्य पार्षद इम्तेयाज अख्तर ने कहा कि ढाका के विकास कार्यों में सांसद, विधायक, एमएलसी सहित सभी जन प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन लेकर बेहतरीन काम करने का प्रयास किया जा रहा है . मौके पर एसडीओ निशा ग्रेवाल, ईओ अजय कुमार, वसी अख्तर, नेक मोहम्मद, सुभाष सिंह, राजेश तिवारी, पप्पू चौधरी, राजमंगल पटेल, बच्चा सिंह, पवन सिंह वंसल, अशोक सिंह मोहबिया, पार्षद शाहजहां खातुन, हारून खान, तुफैल हासमी सहित अनेक लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है