Motihari: खेल से जीवन में होता है अनुशासन, ऊर्जा और नई संभावनाओं का संचार : प्राचार्य
शहर के कॉलेज रोड स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर इंडोर गेम (कैरम एवं शतरंज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Motihari: रक्सौल . शहर के कॉलेज रोड स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर इंडोर गेम (कैरम एवं शतरंज) प्रतियोगिता का सफल आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद बैठ के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस मौके पर महाविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे प्राचार्य डॉ. विनोद बैठ, विशिष्ट अतिथि कृष्ण आनंद, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. (डॉ.) संतोष सिंह (खेल संकाय प्रमुख), खेल प्रभारी डॉ. शफिउल्लाह एवं खेल समन्वयक प्राध्यापक वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया. दीप प्रज्वलन और स्वागत-गान के उपरांत प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. बैठा ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और नई संभावनाओं का संचार करते हैं. प्राचार्य डॉ. विनोद बैठ ने कहा कि खेल शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण का भी माध्यम है और यह विद्यार्थियों को जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होते हैं. वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. (डॉ.) संतोष सिंह ने खेल एवं जीवन के पारस्परिक संबंध पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता के संचालन एवं निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. काजल कुमारी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. धनु कुमार, डॉ. हजारी प्रसाद एवं श्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने सक्रिय योगदान दिया. वहीं, प्रो. प्रेम प्रकाश, डॉ. इंद्र भूषण, डॉ. सलीउर्रहमान, शिक्षकेत्तर कर्मी कुमार अमित, मो. शम्स, रोहित कुमार, उज्ज्वल मिश्रा, लाल बाबू एवं नीरज कुमार मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का मंच संचालन अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार ने किया. छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी और शिक्षकों-कर्मचारियों के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं यादगार सिद्ध हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
