Motihari : झपटमारों ने फाइनेंसकर्मी से छीने 45 हजार

मधुबनी घाट पुल के समीप बाइक सवार दो झपटमारों ने एलएनटी फाइनेंस के फिल्ड ऑफिसर से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये.

By HIMANSHU KUMAR | October 8, 2025 5:38 PM

Motihari : मोतिहारी. मुफसिल थाना के मधुबनी घाट पुल के समीप बाइक सवार दो झपटमारों ने एलएनटी फाइनेंस के फिल्ड ऑफिसर से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में फिल्ड ऑफिसर सूरज कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. श्री कुमार ने पुलिस को बताया कि बासमनपुर से सात मेंबर से पैसा लिया एवं गोढ़वा निकल गया. वहां से दो मेंबर से रुपये वसूला और वहां से बड़का गांव में ठीकहां बनकट में मेम्बर से रुपया-पैसा लेकर मधुबनी घाट निकला, जहां आठ मेम्बर से रुपया वसूल कर मोतिहारी ब्रांच के लिए निकल पड़ा. उस समय मेरे बैग में 45850 रुपया था. जैसे ही मधुबनी घाट पुल पार कर रहा था कि पीछे से दो अज्ञात युवक काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार होकर आये और झपटा मारते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. इधर थानाध्यक्ष ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है