98.28 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान के बड़ी सफलता हासिल की है.

By RANJEET THAKUR | December 28, 2025 10:32 PM

कोटवा. स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान के बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कोटवा थाना क्षेत्र के अमवा गांव में एक नव निर्मित मकान के भीतर बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कोटवा अमवा के आकाश कुमार के रूप में हुयी है. तलाशी के दौरान कुल 98.28 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जब्त शराब में 750 एमएल की 84 पीस आर.एस. ब्रांड, ऑफिसर चॉइस फ्रूटी की 96 पीस तथा किंगफिशर बीयर की 36 पीस शामिल हैं. पुलिस ने मौके से सभी शराब को जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, एसआई मुकेश कुमार, सूर्यकांत प्रसाद सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है