Motihari : नेपाल एपीएफ की कार्रवाई में 10 लाख रुपये से अधिक के तस्करी का कपड़ा जब्त
एपीएफ ने नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका के छपकैया वार्ड संख्या-1 स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से भारत से नेपाल लाए गए कपड़े बरामद किए हैं.
Motihari: रक्सौल . भारत-नेपाल सीमा पर लगातार बढ़ रही तस्करी की घटनाओं के बीच नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एपीएफ ने नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका के छपकैया वार्ड संख्या-1 स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से भारत से नेपाल लाए गए कपड़े बरामद किए हैं. जब्त किए गए कपड़ों की अनुमानित बाजार मूल्य 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी लोकेंद्र सुब्बा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारत से चोरी-छिपे लाए गए कपड़े एक गोदाम में छिपाकर रखे गए हैं, जिन्हें नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भेजने की तैयारी चल रही है. सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम का गठन कर उक्त छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गोदाम से विभिन्न प्रकार के कपड़े बरामद हुए, जिनके साथ कोई भी वैध दस्तावेज या कर अदायगी का प्रमाण नहीं मिला. इससे स्पष्ट होता है कि उक्त सामग्री बिना कानूनी प्रक्रिया के भारत से नेपाल लाई गई थी. यहां बता दे कि भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा होने का फायदा उठाते हुए तस्कर लगातार अवैध व्यापार को अंजाम दे रहे हैं. भारत से सस्ते में माल लाकर नेपाल में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है, जिससे सरकार को राजस्व की क्षति होती है और तस्करों को भारी मुनाफा मिलता है. डीएसपी श्री सुब्बा ने कहा कि इसकी रोकथाम को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और एपीएफ की टीमें लगातार सतर्कता बरत रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
