जमीन विवाद को लेकर चली गोली, अधिवक्ता सहित पांच गिरफ्तार
शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में मंगलवार को जमीन विवाद में एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल हवाई फायरिंग कर दी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी.
मोतिहारी . शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में मंगलवार को जमीन विवाद में एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल हवाई फायरिंग कर दी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर पुलिस ने पहुंच पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए एक पक्ष का लाइसेंसी पिस्टल व गोली को जब्त कर लिया.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल अधिवक्ता प्रकाश चौधरी की है. मामले में बंजरिया सिंघिया गुमटी के रहने वाले दिलीप कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पकड़े गये आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. बताया कि अधिवक्ता के हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
