Motihari: रक्षाबंधन को लेकर बाजार में सजीं दुकानें
नौ अगस्त को आयुष्मान और सौभाग्य योग के अद्धुत संयोग में बहनें भाई की कलाई में राखी बांधकर उनकी कुशलता की कामना करेंगी.
Motihari: केसरिया. नौ अगस्त को आयुष्मान और सौभाग्य योग के अद्धुत संयोग में बहनें भाई की कलाई में राखी बांधकर उनकी कुशलता की कामना करेंगी. ऐसा माना जाता कि राखी के रंगबिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बंधन को मजबूत करते हैं. भाई-बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और सुख-दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं. यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है.वहीं, दूसरी ओर रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रंग-बिरंगे राखियोंकी दुकान सज-धज के तैयार हो गई है. भाई-बहन के अमर प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर प्रखंड के बाजारों में अभी से ही राखी की दुकानें सज गई है. कारोबारियों ने विभिन्न प्रकार के राखियों का भंडारण कर अपनी दुकानों राखी सजा दी है जिसके भाई दूसरे प्रदेश में रहते हैं, उनकी बहना अभी से ही राखी खरीद कर भाई को भेजने की तैयारी में जुट गई है. बाजार में 10 से लेकर 500 रुपए तक की राखियां उपलब्ध है. राखी नितेश कुमार ने बताया कि महिलाओं को गणेश, शिव, स्वास्तिक, मोती, रुद्राक्ष समेत सोने-चांदी से बनी राखियां पसंद आ रही है। जिनकी बाजार में कीमत 10 रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
