Motihari: संयुक्त राष्ट्र की एटॉमिक एनर्जी में रक्सौल की बेटी बनी सूचना विशेषज्ञ

रक्सौल की बेटी शिवानी गोस्वामी को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठित संस्था इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी में सूचना विशेषज्ञ के पद पर नियुक्त किया गया है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 4, 2025 6:09 PM

Motihari: रक्सौल. रक्सौल की बेटी शिवानी गोस्वामी को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठित संस्था इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी में सूचना विशेषज्ञ के पद पर नियुक्त किया गया है. पूर्वी चंपारण जिला के सीमावर्ती शहर से निकलकर ऑस्ट्रिया के वियना तक पहुंची शिवानी की इस सफलता से पूरे रक्सौल के साथ-साथ चंपारण में हर्ष है. शिवानी गोस्वामी रक्सौल निवासी अनंत कुमार गोस्वामी तथा विभा गोस्वामी की पुत्री है. 33 वर्षीय शिवानी की नियुक्ति न्यूक्लियर सेफ़्टी विभाग में हुई है. उनके पिता अनंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि “यह केवल हमारे परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे चंपारण और बिहार की उपलब्धि है. हम चाहते हैं कि शिवानी की तरह अन्य बेटियां भी अपने सपनों को साकार करें. वहीं शिवानी की मां विभा गोस्वामी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिवानी ने हम सबका मान बढ़ाया है. यह हर उस माता-पिता के लिए संदेश है कि बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दें, वे किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है