महाशिवरात्रि पूर्व निकली शिव बारात पर हुयी फूलों की बारिश
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार मंदिर प्रबंधन व प्रयाजकों द्वारा भव्य शिव बारात झांकी निकाली गई.
अरेराज. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार मंदिर प्रबंधन व प्रयाजकों द्वारा भव्य शिव बारात झांकी निकाली गई. हाथी घोड़ा पालकी सहित भिन्न भिन्न तरह के बैंड बाजा, खुरदक ,शहनाई सहित बाजा के धुन पर नाचते गाते भक्तो की भीड़ बनी शिव बाराती. बारात की शुरुआत मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी व एपीएस के निदेशक प्रमोद मिश्र सहित के नेतृत्व में मंदिर परिसर से बैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरुआत किया गया. शिव बारात मंदिर परिसर से शुरू होकर बाजार होते हुए मुख्य चौक पहुंची, जहां जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शिव बरती का स्वागत किया गया. बरात में भगवान शिव, माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गईं.हर-हर महादेव के जयघोष और भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया. बरात में ब्रह्मा, विष्णु, महेश सहित विभिन्न देवताओं का वेश धारण किए कलाकारों की श्रद्धालुओ द्वारा आरती उतारी गयी . दर्जनों जगहों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने बरात का स्वागत किया. जयकारों से नगर का माहौल शिवमय हो गया. सोमेश्वरनाथ महादेव बरात में सबसे आगे घुड़सवार चल रहे थे.उनके पीछे ढोल और बैंडबाजे वाले थे.इनके पीछे धार्मिक और सामाजिक संदेश देती हुई झांकियां चल रही थीं. बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर व माता पार्वती मंदिर का प्रतीकात्मक भव्य मंदिर आकर्षण का केन्द्र बना रहा था. सभी लोग साक्षात दर्शन कर रहे थे. सबसे अंत में भगवान शिव की झांकी थी.श्रद्धालु उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे.शोभा यात्रामें भगवान शिव की मनमोहक झांकी देखते ही बन रही थी. वैदिक मंत्रोच्चारण कर झांकी को रवाना किया गया. मंदिर परिसर में शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ. शिव मंत्रों और गीतों की धुन पर श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. पूरा शिवनगरी जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया. शिव बारात जुलूस को लेकर एसडीओ अरुण कुमार,डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व बीडीओ आदित्य दीक्षित ,सीओ मंगला पांडेय,थाना अध्यक्ष विभा कुमारी सहित चप्पे चप्पे पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
