घर के मेन गेट का ताला तोड़ लाखों की चोरी
देवपुर परसा गांव के मुख्तार राय के घर बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर नगद सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिया.
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव के मुख्तार राय के घर बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर नगद सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिया. जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने घर में रखी तीन पेटी, एक बक्सा और एक अलमारी को बाहर निकाल लिया .चोरों ने इन सभी सामानों को घर के पीछे दूर चंवर में ले जाकर तोड़ा और उसमें रखे गहने, वर्तन, कपड़ा, कीमती सामान व नगद राशि निकाल ली. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए. घटना के समय घर के परिजन घर के बगल में स्थित दूसरे कमरे में सोए हुए थे, जिससे उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब परिजन उठे तो मेन गेट का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. घर के पीछे चंवर में टूटी पेटियां, बक्सा और अलमारी देखकर चोरी की पुष्टि हुई. इसके बाद परिजनों ने तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएफ और डीआईओ की टीम को बुलाया गया है.दोनों टीमों द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया की जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
