अटल जी के पद चिन्हों व आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि:राजू तिवारी

प्रदेश लोजपा आर के अध्यक्ष एवं गोविंदगंज के विधायक राजू तिवारी ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी राष्ट्र पुरुष थे.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 25, 2025 6:11 PM

गोविंदगंज. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश लोजपा आर के अध्यक्ष एवं गोविंदगंज के विधायक राजू तिवारी ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी राष्ट्र पुरुष थे. वे देश के जनजन में बसते थे.आज हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. मैं गोविंदगंज के विकास के प्रति कृत संकल्पित हुं. विधायक श्री तिवारी ने कहा कि आपलोग मेरा सहयोग कीजिए मै गोविंदगंज का नाम पूरे देश में पहुंचाऊंगा यही महामानव अटल जी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.मेरे क्षेत्र में अब भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी नहीं चलेगी. विधायक श्री तिवारी के छोटे भाई पूर्व विधायक राजन तिवारी ने कहा कि मेरा सपना है विकसित गोविंदगंज जिसे पूरा करने के लिए ही यहां की जनता पूर्ण भरोसे के साथ अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है. विधायक ने सरस्वती मंदिर के पास अटल सभागार निर्माण कराने का आश्वासन दी, कार्यक्रम को कामेश्वर मिश्र,संयोजक विवेकानंद पांडेय,जय गोविंद यादव,ज्योति शंकर गिरी,दिनेश पांडेय सहित अन्य लोगों ने अटल जयंती पर अपने अपने विचार रखे. मंच संचालन बिनोद कुमार ने किया.मौके पर लोजपा (आर) प्रखंड अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार,चंदेश्वर प्रसाद,अधिवक्ता प्रदीप गिरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है