एक सप्ताह बाद दिन में निकली गुनगुनी धूप, मिली हल्की राहत

एक सप्ताह बाद गुरुवार को सूर्य की किरण दिखायी दी और गुनगुनी धूप निकली.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 25, 2025 6:01 PM

मोतिहारी.एक सप्ताह बाद गुरुवार को सूर्य की किरण दिखायी दी और गुनगुनी धूप निकली. मौसम के बदले मिजाज के चलते दिन में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली और घरों से बाहर निकल अपने को धूप का आनंद लेते रहे. गांवों से लेकर शहरों में लोग अपने दरवाजे से बाहर निकल अपने को धूप से गर्म करते रहे. घर के छतों पर भी धूप का आनंद लेते नजर आये.खुले मैदान में भी लोग अपने को गर्म करते नजर आये. लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ गयी. समय से पहले लोग अपने अपने घरों में प्रवेश कर गये. बाजारों में अधिकांश दुकानों की शट्टरें नौ बजे तक गिर गयी.बाजारों में भी शाम ढ़लने के साथ खालीपन दिखा. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें शाम सात बजने के साथ ही खाली हो गयीं. कुहासे का असर भी सड़कों पर दिखा और गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 व अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सात बजे के बाद अलाव जला अपने को गर्म करते रहे लोग

शाम सात के बाद ठंड का एहसास होने लगा. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लोग ठंड से बचने का उपाय करते नजर आये. कहीं लोग अलाव जला अपने को गर्म करते रहे तो कहीं हिटर भी जलता रहा. रात्रि नौ बजे तक शहर के विभिन्न चाैक चौराहों पर लोग अलाव तापते नजर आये. बुजुर्गों व बच्चों को अधिक परेशानी रही. घर के लोग उन्हें ठंड से बचाने के लिए मोटे व उनी कपड़ों में लपेटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है