Motihari: शनिदेव रसोई भंडारा का हुआ आयोजन

श्री शनिदेव रसोई भंडारा समिति द्वारा शनिवार को केसरिया स्थित शनिदेव मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | August 30, 2025 4:49 PM

Motihari: डुमरियाघाट/केसरिया. श्री शनिदेव रसोई भंडारा समिति द्वारा शनिवार को केसरिया स्थित शनिदेव मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. जहां मौके पर पहुंचे इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि भंडारा के शुरुआत इस वर्ष के श्रावण मास से की गई है. जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र भी वितरण किया जायेगा. इसके लिए सामाजिक एवं श्रद्धालु लोगों से सहयोग ली जाएगी. मौके पर समिति के संस्थापक मनीष पाठक, कुमोद कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार, राजकुमार राय, विनोद सिंह, महेंद्र गुप्ता, अजय कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है