23 व 24 जनवरी को सप्तक्रांति सहित कई ट्रेनें री-शेड्यूल चलेगी

गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के बभनान-परसा तिवारी-स्वामी नारायण छपिया के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग को लेकर कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

मोतिहारी. गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के बभनान-परसा तिवारी-स्वामी नारायण छपिया के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग को लेकर कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. इस कार्य के कारण कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है. इनमें मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार को जानेवाली 12557 व वापसी 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस व दरभंगा- अमृतसर 15212 जननायक एक्सप्रेस का परिचालन 23 जनवरी को री-शेड्यूल किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेल मदद हेल्पलाइन 139 या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी ट्रेन की सटीक स्थिति की जांच अवश्य कर लें.

इन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव

ब्लॉक के कारण निम्नलिखित स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव समाप्त कर दिया गया है. बभनान स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी, बरौनी-लखनऊ जंक्शन, आनंद विहार-रक्सौल, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी, अमृतसर-जयनगर, हावड़ा-काठगोदाम और जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जैसी कुल 13 ट्रेनें 23 एवं 24 जनवरी को नहीं रूकेगी. वही स्वामी नारायण छपिया स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 19037 और बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 19038 का ठहराव दो दिनों के लिए नहीं होगा.

ट्रेनों का नियमन एवं री-शेड्यूलिंग

कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस15707 ट्रेन 23 जनवरी को कटिहार से 90 मिनट और मदार जं.-दरभंगा एक्सप्रेस 19623 ट्रेन 23 जनवरी को मदार जं. से 90 मिनट देरी से खुलेगी. आनंद विहार-कामाख्या 15622 को 180 मिनट, जम्मूतवी-बरौनी 14692 को 130 मिनट और अमृतसर-दरभंगा 15212 को 120 मिनट मार्ग में रोककर चलाया जाएगा.

मार्च में ट्रेनों का परिचालन

14010 आनंद बिहार- बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस – 9 व 11 मार्च को डायवर्ट

15212 अमृतसर – दरभंगा एक्सप्रेस 9 मार्च से 20 मार्च तक डायवर्ट

15567 बापूधाम मोतिहारी – आनंद बिहार एक्सप्रेस 17 मार्च को डायवर्ट

12557 मुजफ्फरपुर – आनंद बिहार एक्सप्रेस 19 मार्च 2026 री-शेड्यूल

19038 बरौनी से बंद्रा अवध एक्सप्रेस 19 मार्च 2026 को री-शेड्यूल

15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस – 18 से 20 मार्च 2026 तक रद्द

15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस – 19 मार्च से 21 मार्च 2026 तक रद्द

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >