Motihari: सात दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम
प्रखंड के चिरैया बाजार में नवयुवक व्यवसायी पूजा समिति के द्वारा सात दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया हैं.
Motihari: चिरैया. प्रखंड के चिरैया बाजार में नवयुवक व्यवसायी पूजा समिति के द्वारा सात दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया हैं. जो 27 अगस्त से शुरू होकर दो सितम्बर तक चलेगा. इन सात दिनों में पूरा चिरैया बाजार मेला क्षेत्र में तब्दील हो जाता है. पहले दिन महोत्सव की शुरुआत प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया गांव निवासी आचार्य शंकर भगवान मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई. मंदिर में सुबह से ही गणपति बप्पा मोरया… मंगल मूर्ति मोरया की गूंज शुरू हो जाती है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में सुबह से ही गणपति के दर्शन करने पहुंचते है. गणेश महोत्सव मे प्रतिदिन दोनों समय भगवान गणेश की आरती होती है तथा सांय कालीन आरती के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.मूर्ति में साउंड सिस्टम के द्वारा भगवान गणेश द्वारा राक्षसों के वध को दिखाया व सुनाया जाता है. मेले की खास बात यह है कि यहां संध्या में आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं, युवक, युवतियां एवं बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ती है. बता दें कि पिछले 13 वर्षों से उक्त स्थान पर गणेश जी एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है. इस बार 14वें वर्ष भी भगवान गणेश जी पूजा काफी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जा रही है. गणेश प्रतिमा का विसर्जन 2 सितंबर को किया जायेगा. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, सचिव बच्चा आलम, पूजा समिति के सदस्य गौरीशंकर कुमार, बिगु साह, गोविंद कुमार, रवि कुमार, लवकुश कुमार, कुन्दन कुमार, संजीव कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
