Motihari: युवक का शव खेत से मिलने से सनसनी
नोनौरा - भेलवा मार्ग पर अवस्थित चिमनी के निकट शनिवार की सुबह सड़क किनारे पानी लगे खेत से 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के नोनौरा – भेलवा मार्ग पर अवस्थित चिमनी के निकट शनिवार की सुबह सड़क किनारे पानी लगे खेत से 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए सैकड़ो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मृतक के सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया था. साथ ही एक हाथ में बांह के निचले हिस्से में भी गहरा जख्म का निशान पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव पानी भरे खेत से बाहर निकाला तब उसकी पहचान थाना क्षेत्र के बगही भेलवा निवासी स्व पारस पटेल के पुत्र रमेश कुमार (35) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. इधर रमेश की मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी पार्वती देवी व बूढ़ी मां सहित सभी परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने सुबह चिमनी पर काम करने के लिए बुला कर मेरे पति को ले गए. करीब एक घण्टे बाद खबर आया कि आपके पति का शव सड़क किनारे खेत मे पड़ा हुआ है. मृतक गांव के ही चिमनी (ईंट भट्ठा) में मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नही दिया गया है. घटना स्थल पर मिले वाहन के टायर के निशान को देख प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में हुई मौत की आशंका प्रतीत होती है. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वैसे पुलिस युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या उसकी हत्या हुई है उक्त सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
