Motihari: अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह पर हुई गोष्ठी
भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में लोक माता पुण्य श्लोका अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती समारोह पर गोष्ठी की गयी.
Motihari: रक्सौल . शनिवार को भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में लोक माता पुण्य श्लोका अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती समारोह पर गोष्ठी शहर के कौड़िहार चौक स्थित परिषद के कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्सौल शाखा के संरक्षक अवधेश सिंह ने की. इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में अवधेश सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्याबाई को श्रेष्ठतम महिलाओं की श्रेणी में अग्रणी बनाता है जिनका भारत के इतिहास और जनमानस पर विशेष प्रभाव डालता है. उन्होंने यह भी कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर, मालवा साम्राज्य की होलकर रानी थीं. उन्हें भारत की सबसे दूरदर्शी महिला शासकों में से एक माना जाता है.वहीं सचिव डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह , मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी एवं उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने गोष्ठी में अपने -अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा शिवलिंग को साथ रखने वाली लोक माता के बारे में इतिहास में उल्लेख है कि उन्होंने अपने सिंहासन पर भी शिवलिंग को विराजमान रखा था तथा उन्हें भगवान शिव एवं हनुमान जी साक्षात दर्शन दिए थे. इस मौके पर भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के महिला एवं बाल विकास संयोजिका डॉ. श्रीमती बी.एस.दास, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रजनीश प्रियदर्शी, सुनील कुमार, विजय कुमार साह , योगेन्द्र प्रसाद, सुरेश धानोठिया, विनोद रौनियार, बिमल सर्राफ, देवेन्द्र सिंह, विंध्याचल पाण्डेय, राम एकबाल प्रसाद, सौरभ कुमार एवं विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
