अनियंत्रित होकर पलटा उत्पाद विभाग का स्कार्पियो, एक गंभीर

बैशाहा स्थित एनएच 27 पर शनिवार शाम मधुबन उत्पाद विभाग का स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:34 PM

चकिया. स्थानीय बैशाहा स्थित एनएच 27 पर शनिवार शाम मधुबन उत्पाद विभाग का स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गया.स्कार्पियो में कुल चार लोग सवार थे.घटना में चालक संतोष कुमार तथा गृहरक्षक कुंदन कुमार,बाला लखिन्द्र और बिन्देश्वर प्रसाद सहित सभी संवार घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे 112 वाहन ने सभी घायलों को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने चालक संतोष कुमार को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त स्कार्पियो शनिवार तेल के लिए मुख्यालय जा रहा था. घटना दोपहर तीन बजे के करीब की बताई जाती है.इसी दौरान उक्त स्कार्पियो एसआरएपी कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया.अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि चालक को प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.शेष तीन घायलों का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है